scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलस्मिथ का कैच टपकाना भारी पड़ा: डुप्लेसी

स्मिथ का कैच टपकाना भारी पड़ा: डुप्लेसी

Text Size:

मुंबई, 27 मार्च (भाषा) पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में रविवार को यहां पांच विकेट की शिकस्त झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि ओडीन स्मिथ के कैच को टपकाना उनकी टीम को भारी पड़ा।

मैन ऑफ द मैच स्मिथ ने महज आठ गेंद में नाबाद 25 रन की पारी खेलकर टीम बड़े स्कोर वाले मैच में एक ओवर शेष रहते पंजाब को पांच विकेट से जीत दिला दी।

जीत के लिए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय पंजाब की पारी के 17वें ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर अनुज रावत ने स्मिथ का कैच टपका जीवनदान दिया। उन्होंने अगले ओवर में मोहम्मद सिराज के खिलाफ तीन छक्के और एक चौका जड़ मैच का रुख मोड़ दिया।

मैच में 57 गेंद में 88 रन की शानदार पारी खेलने वाले डुप्लेसी ने कहा, ‘‘ हमारी गेंदबाजी अच्छी थी। अगर स्मिथ का वह कैच पकड़ लेते तो हमारे पास आखिरी ओवर में बचाव के लिए 10-15 रन होते। हम अकसर कहते है कि कैच आपको मैच जीताते है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ओस के कारण बाद में गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था और पंजाब ने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी कर हमारी मुश्किलें बढ़ा दी थी।’’

जीत के साथ सत्र शुरू करने वाले पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी माना की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान था।

उन्होंने कहा, ‘‘ ओस के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान था लेकिन कुछ गेंदें पिच पर रूक कर आ रही थी जिससे थोड़ी परेशानी हो रही थी।’’

मयंक ने कहा, ‘‘हमने 15-20 रन अधिक दे दिये लेकिन उसका पीछा करना अच्छा रहा। हमारी टीम में ऐसा माहौल है कि हर खिलाड़ी जीत दिलाने की काबिलियत रखता है।’’

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments