scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमखेलमहिला विश्व कप में अभियान समाप्त होने के बाद राहुल गांधी ने भारतीय टीम की सराहना की

महिला विश्व कप में अभियान समाप्त होने के बाद राहुल गांधी ने भारतीय टीम की सराहना की

Text Size:

नयी दिल्ली 27 मार्च (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार के बाद रविवार को महिला विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय  टीम की आखिर तक संघर्ष करने के जज्बे की सराहना की।

 गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं मैच में आखिर तक संघर्ष करने के लिए मिताली राज के नेतृत्व में भारतीय टीम की सराहना करता हूं। इस विश्व कप के दौरान उन्होंने कभी हार ना मानने के जज्बे को दिखाया। आप सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’’

भारतीय टीम  दक्षिण अफ्रीका से ‘करो या मरो ’ के मुकाबले में आखिरी गेंद पर तीन विकेट से हारकर विश्व कप से बाहर हो गयी।

शेफाली वर्मा (53), स्मृति मंधाना (71) और कप्तान मिताली राज (68) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने भारत ने सात विकेट पर 274 रन बनाये।

दक्षिण अफ्रीका ने मैच की आखिरी गेंद पर तीन विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments