scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलकोरोना पॉजिटिव पाये गए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज चैपमैन नीदरलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला से बाहर

कोरोना पॉजिटिव पाये गए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज चैपमैन नीदरलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला से बाहर

Text Size:

आकलैंड, 27 मार्च ( भाषा ) न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण नीदरलैंड के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला से बाहर हो गए हैं ।

तीन मैचों की श्रृंखला में उनकी जगह जॉर्ज वर्कर ने ली है । उन्होंने आखिरी बार 2018 में न्यूजीलैंड के लिये खेला था ।

टी20 टीम का हिस्सा रहे चैपमैन शनिवार को नैपियर से आकलैंड पहुंचे और रविवार को उनमें कोरोना के लक्षण पाये गए । इसके बाद कराये गए रैपिड एंटीजेन टेस्ट में वह पॉजिटिव पाये गए ।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा ,‘‘ यह मार्क के लिये दुखद है और हम सभी को बुरा लग रहा है । उसने स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टेस्ट कराया जो सही था ।’’

उन्होंने कहा कि वर्कर सोमवार को माउंट मोनगानुइ में टीम से जुड़ेंगे ।

न्यूजीलैंड को 29 मार्च को पहला वनडे खेलना है जबकि दूसरा और तीसरा मैच दो और चार अप्रैल को हैमिल्टन में खेला जायेगा ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments