scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमाओवादियों के एक स्वयंभू कमांडर ने आत्मसमर्पण किया

माओवादियों के एक स्वयंभू कमांडर ने आत्मसमर्पण किया

Text Size:

खूंटी (झारखंड), 26 मार्च (भाषा) झारखंड के खूंटी जिले में माओवादियों के एक स्वयंभू कमांडर ने शनिवार को राज्य पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। यह जानकारी यहां एक बयान में दी गई।

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भाकपा (माओवादी) की एक समिति के एक स्वयंभू एरिया कमांडर 39 वर्षीय विमल लोहरा उर्फ बिरसा पाहन ने सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर हथियार छोड़ दिए।लोहरा खूंटी के अर्की थानाक्षेत्र के रायतोडांग गांव का रहने वाला है।

बयान में कहा गया है कि लोहरा के खिलाफ खूंटी जिले के अर्की, मुरहू और सैको पुलिस थानों में आईपीसी की विभिन्न धाराओं, शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments