scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतगेल 31 मार्च को शेयर पुनर्खरीद के बारे में करेगी फैसला

गेल 31 मार्च को शेयर पुनर्खरीद के बारे में करेगी फैसला

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) सरकारी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड का निदेशक मंडल 31 मार्च को शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार करेगा जो दो साल में दूसरी पुनर्खरीद होगी।

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना के अनुसार, देश के शीर्ष गैस ट्रांसपोर्टर और वितरक ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की 31 मार्च को होने वाली बैठक में, तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के वित्तीय परिणामों पर भी विचार और अनुमोदन प्रदान किया जायेगा।

इसमें कहा गया है कि, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक बृहस्पतिवार, 31 मार्च 2022 को होगी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ कंपनी के पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार किया जाएगा।’’

शेयरों को वापस खरीदना शेयरधारकों को पुरस्कृत करने का एक कर-कुशल तरीका माना जाता है। सरकार की कंपनी में 51.80 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और वह पुनर्खरीद में भाग ले सकती है।

गेल ने वर्ष 2020-21 में शेयर पुनर्खरीद किया था। उस शेयर पुनर्खरीद से सरकार को 747 करोड़ रुपये मिले थे।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments