scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशतमिलनाडु में अभी 50 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगनी है: स्वास्थ्य मंत्री

तमिलनाडु में अभी 50 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगनी है: स्वास्थ्य मंत्री

Text Size:

चेन्नई, 26 मार्च (भाषा) तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने शनिवार को कहा कि राज्य में 50 लाख से अधिक लोगों को अभी कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगनी है जबकि 1.34 करोड़ से अधिक लोगों ने दूसरी खुराक नहीं लगवाई है।

उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को कोविड रोधी टीकों की खुराक लगवाने के लिए लघु संदेश भेजे जा रहे हैं।

सुब्रमण्यम ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री टी एम अनबरसन के साथ टीकाकरण शिविर के 26वें संस्करण का निरीक्षण किया।

सुब्रमण्यम ने कहा कि तमिलनाडु में 50.61 लाख लोगों को अभी तक पहली खुराक नहीं मिली है और 1.34 करोड़ लोग टीकाकरण की दूसरी खुराक पाने के पात्र हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका विवरण संबंधित जिला स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा एकत्र किया जा रहा है और संबंधित व्यक्तियों को टीके की खुराक लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते लघु संदेश भेजे जा रहे हैं।’’

सुब्रमण्यम ने कहा कि पांच जिलों – कुड्डालोर, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, अरियालुर और वेल्लोर में 100 प्रतिशत आबादी को पहली खुराक लग चुकी है।

उन्होंने कहा,‘‘हालांकि कोविड-19 मामलों में गिरावट आई है लेकिन सरकार व्यापक पैमाने पर टीकाकरण अभियान चला रही है।’’

भाषा

देवेंद्र उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments