scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशआप ने गुजरात के मंत्री को दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया

आप ने गुजरात के मंत्री को दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया

Text Size:

अहमदाबाद, 26 मार्च (भाषा) दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात के अपने समकक्ष जीतू वाघाणी को दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा करने के लिए औपचारिक निमंत्रण भेजा है। आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के एक नेता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक दिन पहले सिसोदिया ने शिक्षा प्रणाली पर खुली बहस के लिए वाघाणी को चुनौती दी थी। आम आदमी पार्टी के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने वाघाणी से मिलने और निमंत्रण पत्र सौंपने के लिए दिन में राज्य सचिवालय का दौरा किया, लेकिन उनसे कहा गया कि मंत्री अपने कार्यालय में उपलब्ध नहीं हैं।

आप ने कहा कि वह अगले सप्ताह सोमवार को मंत्री से मिलने और निमंत्रण सौंपने का एक और प्रयास करेगी।

आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि सिसोदिया ने वाघाणी, अन्य भाजपा नेताओं, मंत्रियों और विधायकों को दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से किसी भी स्कूल में आने के लिए आमंत्रित किया है।

इटालिया ने कहा कि सिसोदिया ने वाघाणी को शिक्षा पर सार्वजनिक बहस के लिए चुनौती दी थी, लेकिन वाघाणी ने चुनौती स्वीकार नहीं की। आप के नेता ने कहा, ‘‘हमने शिक्षा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध को सकारात्मक रूप से लिया और सिसोदिया ने बहस के लिए खुली चुनौती दी, ताकि देश के लोगों को पता चल सके कि दोनों सरकारें शिक्षा के क्षेत्र में क्या कर रही हैं।’’

शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली और गुजरात के प्रदर्शन के बारे में ट्विटर पर दोनों दलों के बीच भिडंत के एक दिन बाद इस निमंत्रण की पेशकश की गई।

भाषा आशीष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments