scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र : एसीबी ने रायगढ़ में रिश्वत लेने के आरोप में सहायक बीडीओ को गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र : एसीबी ने रायगढ़ में रिश्वत लेने के आरोप में सहायक बीडीओ को गिरफ्तार किया

Text Size:

अलीबाग (महाराष्ट्र), 26 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रोहा पंचायत के सहायक प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को कथित तौर पर 10,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सहायक बीडीओ पंडित के. राठौड़ को शुक्रवार को एक आधिकारिक रिपोर्ट में एक व्यक्ति का पक्ष लेने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह रिपोर्ट एक लंबित जांच पर उच्च अधिकारियों को भेजी जाने वाली थी।

अधिकारी ने बताया कि एसीबी की रायगढ़ इकाई की पुलिस उपाधीक्षक सुषमा सोनावणे के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में सहायक बीडीओ को गिरफ्तार किया गया।

भाषा आशीष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments