scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतदिल्ली में 15 अस्पतालों के उन्नयन और चार नए अस्पताल बनाने का प्रस्ताव

दिल्ली में 15 अस्पतालों के उन्नयन और चार नए अस्पताल बनाने का प्रस्ताव

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) दिल्ली सरकार ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में ऐलान किया कि राष्ट्रीय राजधानी में 15 अस्पतालों को उन्नत बनाने का काम शुरू हो चुका है जबकि चार नए अस्पतालों के निर्माण की योजना बनाई जा रही है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,769 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की। पिछले साल में किए गए बजटीय आवंटन की तुलना में यह राशि कम है। वर्ष 2021-22 के लिए बजट में 9,934 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 20 आम आदमी स्कूल क्लिनिक भी काम करना शुरू कर चुके हैं। इसके स्टाफ में एक मनोचिकित्सक भी होता है जो हर महीने पर बच्चों की मानसिक सेहत का परीक्षण करता है।

उन्होंने कहा कि दि्ल्ली सरकार की शुरू की गई मोहल्ला क्लिनिक की संकल्पना को अब दूसरे राज्यों में भी अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक में 5.49 करोड लोगों का इलाज किया जा चुका है। उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक की संख्या बढ़ाकर 1,000 किए जाने की भी घोषणा की।

सिसोदिया ने बजट भाषण में कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने 15 मौजूदा अस्पतालों को उन्नत करने का काम शुरू कर दिया है जबकि चार नए अस्पतालों के निर्माण की योजना बनाई जा रही है। इससे दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों के उन्नयन के लिए 1,900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने स्वास्थ्य एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस) और अगले साल की शुरुआत में जारी होने वाले ई-स्वास्थ्य कार्ड के लिए 160 करोड़ रुपये के आवंटन की भी घोषणा की। इसके अलावा दिल्ली आरोग्य कोष के मद में 50 करोड़ रुपये का भी आवंटन किया गया है।

भाषा

प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments