scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर की चिनाब घाटी में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का आयोजन

जम्मू-कश्मीर की चिनाब घाटी में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का आयोजन

Text Size:

भद्रवाह/जम्मू, 26 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाके चिनाब घाटी में औषधीय पौधों की खेती को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (एनएमपीबी) ने शनिवार को यहां हितधारकों की बैठक-कार्यशाला का आयोजन किया।

आयोजकों ने कहा कि दिन भर चलने वाली इस कार्यशाला में औषधीय पौधों की खेती, संरक्षण, तेल निष्कर्षण और मूल्यवर्धन से जुड़े प्रगतिशील व भावी किसानों ने भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य औषधीय पौधों की अधिक लाभदायक व वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए उपलब्ध अवसरों और विभिन्न चुनौतियों का पता लगाना था।

आरसीएफसी नार्थ सेकेंड प्लांट, मेडिसिनल प्लांट बोर्ड कश्मीर के क्षेत्रीय निदेशक शेख बिलाल ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि कार्यशाला के दौरान किसानों के लिए चलाई जा रहीं औषधीय पौधों की खेती से संबंधित सरकारी योजनाओं पर चर्चा की गई और उन्हें कृषि-पारिस्थितिकी स्थिति व बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रजातियों तथा किस्मों की पहचान करने का सुझाव दिया।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments