लखनऊ, 26 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक में कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू की गई मुफ्त राशन योजना को तीन महीने और बढ़ाने का फैसला किया।
यह कार्यक्रम इस साल मार्च में समाप्त हो रहा था। राज्य में कुल 15 करोड़ आबादी इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो रही है।
राज्य में हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान इस योजना ने एक निर्णायक भूमिका निभायी थी। योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया, जिसके बाद उनके नेतृत्व वाली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शनिवार सुबह यहां हुई।
भाषा जफर सुरभि संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.