scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशगुजरात : कांग्रेस विधायकों ने पार-तापी-नर्मदा नदी लिंक परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

गुजरात : कांग्रेस विधायकों ने पार-तापी-नर्मदा नदी लिंक परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

Text Size:

गांधीनगर, 25 मार्च (भाषा) गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर सहित पार्टी के कई नेताओं को शुक्रवार को प्रस्तावित पार-तापी-नर्मदा नदी लिंक परियोजना के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए विधानसभा परिसर की ओर जाते समय पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कांग्रेस का दावा है कि इस परियोजना से क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी विस्थापित हो जाएंगे।

पुलिस द्वारा सेक्टर 6 में सत्याग्रह छावनी मैदान से लगभग 80 कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लिये जाने पर कांग्रेस के लगभग 15 विधायकों ने सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिये स्थगित होने से कुछ मिनट पहले इस मुद्दे पर बहिर्गमन किया।

गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि आदिवासियों से संबंधित मुद्दों को उठाने और केंद्र सरकार की नदी लिंक परियोजना के तहत दक्षिण गुजरात में पार नदी पर बांध बनाने के प्रस्ताव के विरोध में कांग्रेस द्वारा आयोजित एक रैली ‘आदिवासी सत्याग्रह’ के लिए सैकड़ों आदिवासी एकत्र हुए।

जगदीश ठाकोर की अपील पर जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विधानसभा की ओर मार्च करना शुरू किया, तो पुलिस हरकत में आई और ठाकोर, गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ. रघु शर्मा, राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल, नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी और राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा सहित 80 नेताओं व कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।

गांधीनगर रेंज के महानिरीक्षक अभय चुड़ासमा ने कहा, ”हमने लगभग 80 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है क्योंकि पुलिस ने आयोजकों को इस पैदल मार्च को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी थी। हम कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें छोड़ेंगे।”

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments