scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलबेलारूस के खिलाफ दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में और बदलाव के संकेत दिये स्टिमक ने

बेलारूस के खिलाफ दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में और बदलाव के संकेत दिये स्टिमक ने

Text Size:

मनामा, 25 मार्च (भाषा) भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने शनिवार को यहां अपने से ऊंची रैंकिंग के बेलारूस के खिलाफ दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच से पहले कहा कि वह नये चेहरों को आजमाना जारी रखेंगे ताकि जून में एशियाई कप फाइनल दौर के क्वालीफायर के लिये खिलाड़ी तैयार रहें।

बेलारूस 104वीं रैंकिंग पर काबिज भारत से 10 रैंकिंग ऊपर है। बुधवार को पहले मैत्री मैच में भारत को बहरीन से 1-2 से हार मिली थी।

स्टिमक फिर भी युवाओं को आजमाने में हिचकिचायेंगे नहीं और उन्होंने संकेत दिया कि वह शनिवार को बेलारूस में केरला ब्लास्टर्स के 21 साल के डिफेंडर रूईवाह होर्मिपाम को शामिल करेंगे।

मुख्य कोच ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘निश्चित रूप से, बेलारूस के खिलाफ मैच के लिये काफी बदलाव होंगे क्योंकि पिछले मैच में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था। इनमें से कुछ को मौका दूंगा जिन्हें मैं भविष्य के रूप में देख रहा हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें देखना होगा कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसा कर सकते हैं। आईएसएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और यह उनके लिये अच्छी चुनौती है। इसमें होर्मिपाम, अनवर (अली), रोशन (सिंह) शामिल हैं। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments