लखनऊः शुक्रवार को लखनऊ में होने वाले योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सोनिया गांधी, यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव सहित तमाम अन्य बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
इनके अलावा राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती को भी आमंत्रित किया गया है. खबरों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और मायावती को खुद फोन करके आमंत्रित किया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद गुरुवार को योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले और सरकार बनाने का दावा किया.
योगी आदित्यनाथ शाम के 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ लेंगे जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्रियों के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम सहित तमाम बड़े नेता भी शामिल होंगे.
आने वाले वीआईपी की मूवमेंट लिस्ट में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, असम, गोवा और बिहार इत्यादि के सीएम का नाम है.
इसके अलावा तमाम धार्मिक गुरुओं और साधु-संतों को भी आमंत्रित किया गया है. जाने-माने योग गुरु बाबा रामदेव भी इसमें शामिल होंगे. तमाम पूंजीपति, खिलाड़ी, आर्टिस्ट्स, पद्मश्री और पद्मभूषण पुरस्कार पाने वाले लोग भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.
यह भी पढ़ेंः BJP विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ, शुक्रवार को UP के CM पद की लेंगे शपथ