scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ : खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कुल 12 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा

छत्तीसगढ़ : खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कुल 12 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा

Text Size:

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़), 24 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार तक 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकनपत्र दाखिल किया है।

राजनांदगांव जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी तारण प्रकाश सिन्हा ने बृहस्पतिवार को बताया​ कि खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि तक सत्ताधारी दल कांग्रेस की उम्मीदवार यशोदा वर्मा, मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कोमल जंघेल और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ (जे) के उम्मीदवार नरेंद्र सोनी समेत 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकनपत्र दाखिल किया है।

सिन्हा ने बताया कि 25 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी तथा उम्मीदवार 28 मार्च तक नाम वापस ले सकेंगे। इस सीट के लिए 12 अप्रैल को मतदान होगा तथा 16 अप्रैल को मतों की गिनती की जाएगी।

राजनांदगांव जिले के अधिकारियों ने बताया कि आज भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ने तथा जनता कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र सोनी ने अपना नामांकनपत्र दाखिल किया। वहीं बुधवार को कांग्रेस की प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने अपना नामांकनपत्र दाखिल किया था।

भाजपा प्रत्याशी जंघेल के पर्चा भरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी नरेंद्र सोनी पार्टी की नेता रेणु जोगी, अमित जोगी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने जंघेल के नामांकन दाखिल करने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जंघेल यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं और क्षेत्र में उनकी पहचान है। सिंह ने कहा कि पार्टी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के 15 वर्ष के शासनकाल में विकास के काम और कांग्रेस की सरकार का विकास के नाम पर भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर जनता के पास जाएगी।

राज्य के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में स्थित खैरागढ़ विधानसभा सीट जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक देवव्रत सिंह के निधन से रिक्त है। पिछले वर्ष नवंबर माह में दिल का दौरा पड़ने से 52 वर्षीय सिंह का निधन हो गया था।

भाषा सं संजीव अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments