scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशहरियाणा का छिलछिला अभयारण्य 25 साल बाद प्रवासी पक्षियों से गुलजार

हरियाणा का छिलछिला अभयारण्य 25 साल बाद प्रवासी पक्षियों से गुलजार

Text Size:

चंडीगढ़, 24 मार्च (भाषा) हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले का छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य 25 साल के अंतराल के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों से गुलजार हुआ है। राज्य के वन विभाग के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अभयारण्य में पेंटेड स्टॉर्क, रेड-नेप्ड आईबिस, कॉम्ब डक और लिटिल ग्रीब को देखा गया है।

प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कुरुक्षेत्र के सरसा गांव के लोगों और वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग के बिना अभयारण्य की सफलता की कहानी नहीं लिखी जा सकती, जिन्होंने उपयुक्त भोजन और जल स्रोत का प्रबंध करके प्रवासी पक्षियों की वापसी के लिए अनुकूल वातावरण बनाया है।”

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 25 साल बाद इन पक्षियों का आना दर्शाता है कि राज्य के पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार हो रहा है।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments