scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअनिल देशमुख ने जमानत के लिए उच्च न्यायालय का किया रुख, ईडी के आरोपों को बताया ‘झूठा’

अनिल देशमुख ने जमानत के लिए उच्च न्यायालय का किया रुख, ईडी के आरोपों को बताया ‘झूठा’

Text Size:

मुंबई, 24 मार्च (भाषा) धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जमानत के लिए बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है।

देशमुख को दो नवंबर 2021 को गिरफ्तार किया गया था और वह इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 71 वर्षीय नेता ने इस महीने की शुरुआत में विशेष अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उच्च न्यायालय में मंगलवार को अधिवक्ता अनिकेत निकम और इंदरपाल सिंह के जरिये जमानत अर्जी दाखिल की।

उन्होंने अर्जी में दावा किया गया कि उन्हें ईडी ने ‘‘ फर्जी और हल्के’’ मामले में फंसाया है और केंद्रीय एजेंसी अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रही है।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल से पिछले साल अप्रैल में इस्तीफा देने वाले देशमुख ने धनशोधन के लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ईडी द्वारा जिन कथित लेनदेन का हवाला दिया गया है वे दस्तावेज में दर्ज हैं।

देशमुख की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को उच्च न्यायालय की एकल पीठ में सुनवाई होने की उम्मीद है।

वहीं धनशोधन रोधी अधिनियम (पीएमएलए) के मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत ने देशमुख की जमानत अर्जी खारिज करते हुए रेखांकित किया था कि ऐसे सबूत हैं जो संकेत करते हैं कि राकांपा नेता सक्रिय रूप से धनशोधन में शामिल थे।

भाषा धीरज अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments