scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतहुंदै मोटर इंडिया फाउंडेशन ने चेन्नई के अस्पताल में सबसे बड़ा ऑक्सीजन संयंत्र लगाया

हुंदै मोटर इंडिया फाउंडेशन ने चेन्नई के अस्पताल में सबसे बड़ा ऑक्सीजन संयंत्र लगाया

Text Size:

चेन्नई, 24 मार्च (भाषा) वाहन क्षेत्र की कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की परमार्थ इकाई हुंदै मोटर इंडिया फाउंडेशन ने बृहस्पतिवार को चेन्नई में 550 लीटर प्रति मिनट के ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन किया। यह फाउंडेशन द्वारा स्थापित सबसे बड़ा ऑक्सीजन संयंत्र है।

इस संयंत्र में अस्पताल के 150 बिस्तर (बेड) की ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरी करने की क्षमता है। यह संयंत्र कोविड-19 और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जरूरत को पूरा करेगा।

हुंदै मोटर इंडिया फाउंडेशन के न्यासी गणेश मणि ने कहा, ‘‘महामारी ने हमें किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया है। हम चिकित्सक समुदाय और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गंभीर रोगियों के जीवन के लिए ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति आवश्यक है। इसी वजह से हमने यह सुविधा स्थापित की है।’’

उल्लेखनीय है कि फाउंडेशन ने देश में सात ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए हैं। इनमें से तीन संयंत्र तमिलनाडु में हैं।

भाषा रिया

रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments