scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होममत-विमतजिग्नेश मेवानी ने बॉलीवुड सीन से मेल खाती फोटोशॉप इमेज करी ट्वीट, हुई वायरल

जिग्नेश मेवानी ने बॉलीवुड सीन से मेल खाती फोटोशॉप इमेज करी ट्वीट, हुई वायरल

Text Size:

वास्तव में यह फोटो योगी आदित्यनाथ और श्री श्री रविशंकर की इस साल मार्च में हुई अनुराग यात्रा का है जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरखपुर में उन्हें मिलने पहुंचे थे । हालांकि मेवानी ने इस पोस्ट के लिए माफ़ी भी मांग ली है ।

नई दिल्ली: श्री श्री रविशंकर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की  कॉलम्नस्ट शेफाली वैद्य के साथ एक फोटोशॉप इमेज ट्विटर पर तब वायरल हो गयी जब दलितों के हक़ की लड़ाई लड़ने वाले एक्टिविस्ट और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट कर दिया ।

फोटो 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म ओह माय गॉड की तिकड़ी से मेल खाती है । ओह माय गॉड मूवी ने धर्म के ठेकेदारों द्वारा आस्था के साथ हुए खिलवाड़ को दर्शाया था ।

जिग्नेश मेवानी ने इंडियन एथीस्टस कि इस इमेज को ट्वीट किया था

बुधवार सुबह तक मेवानी की पोस्ट जिसे उन्होंने फेसबुक पेज ‘इंडियन एथीस्टस’ से लिया था, को लगभग 900 से ज़्यादा लोगों ने रीट्वीट किया और 3200 से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया ।

इंडियन एथीस्टस’ जिसके फेसबुक पर लगभग ढाई लाख फॉलोअर्स हैं ने इसे पोस्ट किया और इस पर 6500 से भी ज़्यादा लोगों की प्रतिक्रियाएं बटोरी और इसे 2800 से ज़्यादा लोगों ने शेयर भी किया

जिग्नेश ने ट्वीट किया

Jignesh Mevani twitter
जिग्नेश मेवानी का ट्वीट जिसे उन्होंने अब डिलीट कर दिया है

अनुवादन: “अरे इसको देखकर सीरियसली बोलने लग गया “ओह माय गॉड” .. बहुत फिल्मी हो गया यह तो । क्या फिल्मों में दिखाई चीज़ें सच की भविष्यवाणी भी कर देती हैं? फिल्म की तरह तीनों बहुत बड़े एक्टर्स हैं … ड्रामेबाज़

फेक फोटो का विश्लेषण

जिस रियल फोटो पर यह मीम आधारित है उस फोटो में सिर्फ योगी आदित्यनाथ और श्री श्री रविशंकर दिख रहे हैं । यह फोटो इस साल बीते मार्च का है जब मुख्यमंत्री आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक को मिलने के लिए गोरखपुर आए थे जो उस समय अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश में आए हुए थे ।

Yogi Adityanath
असली फोटो

वैद्य, जिन्हें अपने दक्षिणपंथ विचारों के लिए जाना जाता है, के ट्विटर पर दो लाख से भी ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। उनको इस फोटो में ज़बरन फोटोशॉप करके डाला गया था ताकि यह फोटो बॉलीवुड की तिकड़ी से बेहतर मेल खा सके ।

फोटोशॉप की हुई फोटो

दिप्रिंट ने जब मेवानी से पूछा की उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने यह जवाब दिया की यह ट्वीट उनकी टीम में से किसी ने डाला था जो उनका ट्विटर हैंडल देखते हैं । ” मुझे पता चला है कि यह एक फोटोशॉप किया हुआ इमेज है । बिना इसे वेरीफाई करे ट्विटर पर डालने के लिए मैं माफ़ी मांगता हूँ । अपनी इस ट्वीट को अब मैं डिलीट करता हूँ और आगे से ध्यान रखूँगा ।”

“हम सब को थोड़ा सावधान रहना चाहिए और जब भी पता लगे कि किसी चीज़ में हेर फेर हुआ है, तुरंत डिलीट भी कर देना चाहिए।”

इस लेख को SM HoaxSlayer के सौजन्य द्वारा लिखा गया है

Read in English: Tweeted by Mevani, bad photo-shop job with a Bollywood jibe goes viral

share & View comments