scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशगुरुग्राम में कई अवैध कॉलोनी बसाने के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

गुरुग्राम में कई अवैध कॉलोनी बसाने के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

Text Size:

गुरुग्राम(हरियाणा), 23 मार्च (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में कई अवैध कॉलोनी बसाए जाने के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ बुधवार को 10 प्राथमिकी दर्ज की गई। एक सरकारी अधिकारी की शिकायत के बाद ये प्राथमिकियां दर्ज की गईं।

जिला टाउन प्लानर (प्रवर्तन) आर एस बाठ ने कहा कि उन्हें फरुखनगर इलाके में कई अवैध कॉलोनी बसाए जाने संबंधी सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि आरोपियों को स्पष्टीकरण पेश करने के लिए नोटिस दिया गया था लेकिन वे संतोषजनक जवाब देने में नाकाम रहे।

फरुखनगर थाने में दी गई शिकायत में अधिकारी ने हरियाणा विकास एवं शहरी क्षेत्र विनियमन अधिनियम, 1975 के कई प्रावधानों के उल्लंघन का जिक्र किया है।

पुलिस ने कहा कि वह तथ्यों की जांच कर रही है।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments