scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशदिल्ली के मंत्री ने बेरोजगारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति की हिमायत की

दिल्ली के मंत्री ने बेरोजगारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति की हिमायत की

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने देश के युवाओं में बेरोजगारी की उच्च दर की ओर संकेत करते हुए इस मुद्दे का समाधान करने के लिए बुधवार को एक राष्ट्रीय नीति बनाने की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवा नौकरियां पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि भर्ती नहीं किये जाने के कारण लाखों सरकारी पद खाली हैं।

रोजगार पर दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए राय ने कहा, ‘‘ समय की मांग है कि बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने के लिए राष्ट्रीय रोजगार नीति तैयार की जाए। हमारा देश बेरोजगारी के भयवाह संकट से जूझ से रहा है क्योंकि युवा बड़ी-बड़ी डिग्रियां रहने के बावजूद भी बेरोजगार हैं।’’

उन्होंने कहा कि सरकारें रिक्त पद नहीं भर रही हैं, फलस्वरूप युवाओं में असंतोष एवं नाराजगी पैदा हो रही है। उन्होंने समय से भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने की मांग कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज किये जाने की घटनाओं का भी उल्लेख किया।

राय ने कहा कि आजादी के बाद से सात दशकों में रोजगार पर एक राष्ट्रीय नीति के अभाव से उच्च बेरोजगारी दर एवं देश के सामने अत्यधिक आर्थिक चुनौतियां पैदा हो गई हैं।

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments