एसबीएस नगर (पंजाब), 23 मार्च (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को ‘शहीद दिवस’ पर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को यहां उनके पुश्तैनी गांव खटकड़ कलां में भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा कहा कि उनकी सरकार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
मान ने शहीद भगत सिंह के साथ फांसी के फंदे को चूमने वाले वीर सपूतों- सुखदेव और राजगुरु को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर षड्यंत्र मामले में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद 1931 में आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत द्वारा फांसी पर लटका दिया गया था। इसलिए, उनकी शहादत को नमन करने लिए 23 मार्च को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
मान ने कहा कि देश भ्रषटाचार, गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी जैसी कई बुराइयों का सामना कर रहा है।
राज्य के युवाओं के पलायन की समस्या का उल्लेख करते हुए मान ने कहा कि ये युवक उन देशों में जाते हैं जहां के लोगों को भगत सिंह और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने देश से खदेड़ा था।
उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों को हकीकत में बदलना ही उनके (शहीदों के लिए) सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने आगे कहा कि वह राज्य की प्रगति के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे, लेकिन यह लक्ष्य जनता के सहयोग और समर्थन के बिना सम्भव नहीं है।
मान भगत सिंह के भतीजे अभय संधु की पत्नी तेजी संधु से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के 70 साल से अधिक बीत जाने के बाद भी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद का दर्जा नहीं दिया जा सका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को ब्रिटिश साम्राज्यवाद के चंगुल से निकालने के लिए पूरा देश इन वीर सपूतों का ऋणी रहेगा।
मान ने इस मौके पर पत्रकारों से कहा कि उनकी सरकार एक भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर शुरू करेगी, जिस पर लोग रिश्वत मांगने या अन्य कदाचार में लिप्त भ्रष्ट अधिकारियों के वीडियो या ऑडियो साझा कर पाएंगे।
उन्होंने खटकड़ कलां में भगत सिंह संग्रहालय एवं स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा, ‘‘हम आज एक भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन शुरू करेंगे।’’
मान ने कहा कि किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने भगत सिंह के पिता किशन सिंह की समाधि पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
भगत सिंह की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुडा, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, विधायक- प्रताप सिंह बाजवा और चौधरी विक्रमजीत सिंह- भी शामिल थे।
हुडा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान भगत सिंह और लाला लाजपत राय के परिवार से अपने परिवार के निजी जुड़ाव का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए।
इससे पहले बुधवार को मान ने फिरोजपुर के हुसैनीवाला में भी श्रद्धांजलि अर्पित की थी, जहां लाहौर सेंट्रल जेल में फांसी के बाद तीनों शहीदों का अंतिम संस्कार किया गया था।
मान ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘शहीद दिवस के अवसर पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जी को विनम्र श्रद्धांजलि। देश उन स्वतंत्रता सेनानियों को सलाम करता है, जिन्होंने अपने बलिदान से देश में क्रांति ला दी।’’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा था, ‘‘आइए देश की आजादी के लिए अपने अमूल्य प्राणों की आहुति देने वाले महान शहीदों के सपनों को साकार कर पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त एवं समृद्ध बनाएं।’’
पंजाब सरकार ने ‘शहीद दिवस’ पर 23 मार्च को राज्य में छुट्टी रखने की घोषणा भी की है।
भाषा सुरेश उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.