scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशनीतीश कुमार ने हैदराबाद में राज्य के 11 प्रवासी मजदूरों की मौत पर अफसोस जताया

नीतीश कुमार ने हैदराबाद में राज्य के 11 प्रवासी मजदूरों की मौत पर अफसोस जताया

Text Size:

पटना, 23 मार्च (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेलंगाना में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक गोदाम में लगी आग में राज्य के 11 प्रवासी मजदूरों की मौत पर बुधवार को अफसोस जताया।

कुमार ने घोषणा की कि प्रत्येक मृतक के परिवार को अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी । उन्होंने कहा कि मृतकों के पार्थिव शरीर को राज्य वापस लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह दुखद घटना है। मुझे जानकारी मिली है कि तेलंगाना सरकार ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। हम अलग से दो-दो लाख रुपये की मदद देंगे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली में हमारे रेजीडेंट कमिश्नर को मृतकों के शवों को वापस लाने के लिए तेलंगाना के संपर्क में रहने को कहा गया है।’’

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद स्थित कबाड़ के गोदाम में आग लगी थी जो उसके ऊपरी मंजिल पर बने कमरे तक पहुंच गई जहां 12 प्रवासी कामगार सो रहे थे । इनमें से 11 की जल कर मौत हो गई और एक कामगार भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहा।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments