नयी दिल्ली, 22 मार्च ( भाषा ) ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है जिससे वह अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ सकेंगे ।
चोपड़ा खेल और फिटनेस पर लंबे और छोटे वीडियो के मार्फत अपनी कहानियां साझा करेंगे । उनका यूट्यूब चैनल रविवार को लांच किया गया ।
उन्होंने सोशल मीडिया हैंडिल पर अपने 70 लाख प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी ।
उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ यूट्यूब के साथ मेरा खास जुड़ाव है चूंकि दुनिया भर के भालाफेंक खिलाड़ियों को मैं इस पर देखता था । मैने उनके वीडियो देखकर काफी कुछ सीखा । इसके अलावा अभ्यास सत्रों के बीच मनोरंजन के लिये भी मैं यूट्यूब देखता हूं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ अब मेरा अपना चैनल शुरू करने का रोमांच है । उम्मीद है कि अगली पीढी के भारतीय खिलाड़ियों की मदद कर सकूंगा ।’’
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.