scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशकलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने कमलनाथ के मामले की सुनवाई से खुद को अलग किया

कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने कमलनाथ के मामले की सुनवाई से खुद को अलग किया

Text Size:

कोलकाता, 22 मार्च (भाषा) कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मोहम्मद निजामुद्दीन ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दायर उस याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया, जिसमें उन्होंने आयकर विभाग के फैसले को चुनौती दी है।

कमलनाथ ने आयकर विभाग द्वारा उनके मामले को कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित करने के फैसले को चुनौती दी है।

यह मामला पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में अप्रैल 2019 में आयकर विभाग की छापेमारी से संबंधित है। ये छापेमारी कथित तौर पर कमलनाथ से जुड़े लोगों के परिसरों पर की गई थी और उस दौरान कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments