scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलआईपीएल बेहतरीन फिजियोथेरेपिस्ट में से एक, नीलामी से पहले सभी को फिट कर देता है: शास्त्री

आईपीएल बेहतरीन फिजियोथेरेपिस्ट में से एक, नीलामी से पहले सभी को फिट कर देता है: शास्त्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ  फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम करता है और इसमें चोटिल खिलाड़ियों को लीग के लिए समय पर फिट करने की गजब क्षमता है।

  शास्त्री ने अपने अनोखे अंदाज में इस बात को कहा लेकिन क्रिकेट बिरादरी के अंदर और बाहर के लोग पहले से ही ऐसा महसूस करते है।

शास्त्री ने कहा, ‘‘ आईपीएल दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ लीग में से एक है, और यह दुनिया के सबसे महान फिजियो में से एक है, क्योंकि आईपीएल नीलामी से पहले हर कोई फिट होना चाहता है, हर कोई आईपीएल में खेलना चाहता है। ’’

इस लीग का 15वां सत्र शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के साथ शुरू होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे शास्त्री सात साल के बाद कमेंट्री में वापसी कर रहे है। उन्होंने कहा ‘ एक खराब नियम से बंधे होने के कारण’ वह कमेंट्री नहीं कर सक रहे थे।

शास्त्री के साथ सुरेश रैना भी आईपीएल के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए दिखेंगे।

आईपीएल की शुरुआत से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे सुरेश रैना ने कहा कि हरफनमौला रविन्द्र जडेजा भविष्य में दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी की जगह टीम की कमान संभाल सकते है।

उन्होंने कहा, ‘‘टीम में रायुडू, डीजे ब्रावो जैसे अनुभवी है, क्रिकेट को लेकर जडेजा का दिमाग काफी तेज है।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments