scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशसंविदा पर काम करने वाले 35,000 कर्मचारियों की सेवाएं नियमित की जाएंगी : मान

संविदा पर काम करने वाले 35,000 कर्मचारियों की सेवाएं नियमित की जाएंगी : मान

Text Size:

चंडीगढ़, 22 मार्च (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में संविदा पर काम करने वाले 35,000 कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करेगी।

मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘समूह सी और डी के 35,000 संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का निर्णय लिया गया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देश दे दिए हैं।

मान ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले उनकी पार्टी ने सत्ता में आने पर संविदा कर्मियों की सेवाएं नियमित करने का वादा किया था।

गौरतलब है कि इससे पहले मान ने सरकारी विभागों में 25,000 रिक्त पदों को भरने की भी घोषणा की थी।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments