नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) जलवायु परिवर्तन के खतरे के खिलाफ युवाओं को तैयार करने की कवायद में संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त एक गैर लाभकारी संगठन ने मंगलवार को अपना ‘फ्यूचर्स लीडर्स’ कार्यक्रम शुरू किया, जिसमें उन्हें (भविष्य के नेताओं) को इस वैश्विक मुद्दे से निपटने के लिए उनके कार्यों को पेश करने के वास्ते आमंत्रित किया गया है।
‘वन मिलियन वन बिलियन’ (1एम1बी) फाउंडेशन ने ‘जलवायु कार्रवाई और सततता’ थीम पर अपने ‘फ्यूचर्स लीडर्स’ कार्यक्रम के लिए नए बैच के शुभारंभ की घोषणा की। इसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की दिशा में काम करते हुए दुनिया के सबसे होनहार युवा नेताओं को तलाशना और उन्हें मानवीय दृष्टिकोण वाले नेताओं के तौर पर विकसित करना है।
इसके तहत चयनित छात्र न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 1एम1बी सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन की ओर अपने कार्यों को पेश करेंगे।
संगठन ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन पहले ही हो रहा है और यह सबसे अहम मुद्दा है जिस पर तत्काल ध्यान देने और कार्रवाई करने की आवश्यकता है। जलवायु कार्रवाई हमारी दुनिया को बदलने वाले 17 एसडीजी में से एक है।’’
फ्यूचर लीडर्स कार्यक्रम 2022 बैच के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2022 है।
भाषा गोला पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.