scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलराजस्थान रॉयल्स के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण : तेज गेंदबाजी कोच मलिंगा

राजस्थान रॉयल्स के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण : तेज गेंदबाजी कोच मलिंगा

Text Size:

मुंबई, 22 मार्च (भाषा) राजस्थान रॉयल्स के नव नियुक्त तेज गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा का मानना है कि आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण है जिसमें अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा भारत के तेज और युवा गेंदबाज शामिल हैं।

श्रीलंका की तरफ से तीनों प्रारूप में 340 मैचों में 546 विकेट लेने वाले मलिंगा को आईपीएल-15 से पहले रॉयल्स ने अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।

मलिंगा ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे पास बेहतरीन तेज आक्रमण है। हमारे पास ट्रेंट बोल्ट और नाथन कूल्टर नाइल जैसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनके साथ मैंने पहले काम किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा हमारे पास प्रसिद्ध (कृष्णा) और (नवदीप) सैनी के रूप में वास्तविक भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने खुद को उच्च स्तर पर साबित किया है। इसके साथ अनुनय सिंह, कुलदीप सेन और कुलदीप यादव के रूप में कुछ नये चेहरे हैं।’’

मलिंगा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में मामूली अंतर वास्तव में काफी मायने रखता है और मैं यहां उनके मार्गदर्शन करने के लिये हूं ताकि वे हर तरह परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।’’

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मलिंगा ने कहा कि वह नयी फ्रेंचाइजी से जुड़कर नयी भूमिका का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कोचिंग करना और युवा खिलाड़ियों में अपना अनुभव साझा करना मेरे लिए निश्चित रूप से एक नयी चीज है। मैंने मुंबई के साथ पहले यह भूमिका निभाई है और अब मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ काम करके खुश हूं। यह एक नयी जगह है, लेकिन मैं यहां प्रतिभाशाली गेंदबाजों के साथ काम करके अपनी भूमिका का पूरा आनंद उठा रहा हूं।’’

मुंबई इंडियन्स के साथ 13 साल बिताने के बाद रॉयल्स से जुड़ने के बारे में मलिंगा ने कहा, ‘‘पिछले साल कुमार संगकारा ने मुझसे पूछा था लेकिन मैं कोविड और बायो बबल के प्रतिबंधों के कारण परिवार से दूर नहीं रहना चाहता था। लेकिन इस साल श्रीलंकाई टीम के साथ काम करने के बाद मुझे लगा कि मैं अपने अनुभव से वापस खेल को कुछ दे सकता हूं।’’

भाषा  पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments