scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में वक्फ बोर्ड की 70 फीसदी जमीन पर अतिक्रमण: मंत्री

महाराष्ट्र में वक्फ बोर्ड की 70 फीसदी जमीन पर अतिक्रमण: मंत्री

Text Size:

मुंबई, 22 मार्च (भाषा) राज्य के मंत्री नवाब मलिक का कहना है कि महाराष्ट्र में वक्फ बोर्ड की कम से कम 70 फीसदी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है।

शिवसेना के विधान परिषद सदस्य मनीष कायंदे ने मंगलवार को यह मुद्दा सदन में उठाया और पूछा कि क्या वक्फ की जमीन पर अतिक्रमण राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से किया गया है?

मलिक ने लिखित जवाब में कहा, ”यह आंशिक रूप से सत्य है। वक्फ बोर्ड की करीब 70 फीसदी भूमि अतिकम्रण की जद में है।”

उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव कार्यालय को भूमि के दुरुपयोग और वक्फ बोर्ड अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने संबंधी शिकायत मिली है।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले में मलिक को गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल जेल में हैं।

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments