गुवाहाटी, 22 मार्च (भाषा) असम के मोरीगांव जिले में बिस्कुट चोरी करने के आरोप में पुलिस थाने के अंदर 13 वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर पिटाई करने पर सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर आए इस घटना के एक वीडियो में एएसआई उपेन चंद्र बोरदोलोई लड़के की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वह लड़का माफी मांगता है लेकिन पुलिस अधिकारी ने उसकी एक न सुनी और उसे पीटते रहे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बोरदोलोई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
राज्य में पुलिस अधिकारियों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किए जाने की एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है। पलटन बाजार यातायात पुलिस शाखा के एक सिपाही को पिछले हफ्ते एक व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस को पीड़ित किशोर से माफी मांगने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ऐसी घटनाएं न हों।
सरमा ने कहा कि पुलिस को आम जनता के साथ विनम्रता से पेश आने के लिए कहा गया है लेकिन अपराधियों से सख्ती से पेश आना चाहिए। पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि पुलिस की अनुशासनहीनता की ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.