scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशहिप्र विश्वविद्यालय के कुलपति सिकंदर कुमार ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

हिप्र विश्वविद्यालय के कुलपति सिकंदर कुमार ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

Text Size:

शिमला, 21 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति सिकंदर कुमार ने सोमवार को पहाड़ी राज्य से राज्यसभा की खाली हो रही एक सीट के चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान कुमार के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी थे।

ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि कुमार ने टिकट नहीं मांगा था और पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटें हैं। कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा का एक सीट से कार्यकाल दो अप्रैल को पूरा हो रहा है जिस वजह से चुनाव हो रहे हैं।

68 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 43 विधायक हैं। इसके बाद विपक्षी कांग्रेस के 22 सदस्य हैं तथा माकपा का एक विधायक है और दो निर्दलीय हैं। भाजपा के सदस्यों की संख्या को देखते हुए कुमार का जीत निश्चित लग रही है।

भाषा

नोमान प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments