scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशमेकेदातु पर तमिलनाडु का प्रस्ताव अवैध, कर्नाटक करेगा परियोजना पर काम: बोम्मई

मेकेदातु पर तमिलनाडु का प्रस्ताव अवैध, कर्नाटक करेगा परियोजना पर काम: बोम्मई

Text Size:

बेंगलुरु, 21 मार्च (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना पर आगे बढ़ने के राज्य के फैसले की निंदा करने वाले तमिलनाडु विधानसभा द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव को सोमवार को अवैध बताया और कहा कि उनकी सरकार परियोजना पर अमल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने परियोजना का विरोध करने के तमिलनाडु के फैसले को राजनीतिक बताया और ट्विटर पर आरोप लगाया कि पड़ोसी राज्य को संघीय व्यवस्था में विश्वास नहीं है।

बोम्मई ने कहा, “ तमिलनाडु विधानसभा में मेकेदातु परियोजना के खिलाफ स्वीकार किया गया प्रस्ताव अवैध है। यह एक जनविरोधी प्रस्ताव है जिसमें एक राज्य दूसरे के अधिकारों में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है। यह प्रस्ताव दर्शाता है कि तमिलनाडु संघीय व्यवस्था में विश्वास नहीं करता है।”

उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता और सरकार संकल्प की निंदा करती है।

तमिलनाडु विधानसभा में सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करके कर्नाटक सरकार के कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध परियोजना के साथ आगे बढ़ने के ‘एकतरफा’ फैसले की निंदा की गई और केंद्र से प्रस्ताव को अस्वीकार करने का अनुरोध किया गया।

भाषा

नोमान शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments