scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशनाबालिग बहनों के लापता होने के मामले में वकीलों ने धरना दिया

नाबालिग बहनों के लापता होने के मामले में वकीलों ने धरना दिया

Text Size:

जयपुर, 21 मार्च (भाषा) जयपुर में एक अधिवक्ता की दो नाबालिग बेटियों के लापता होने के मामले में कोई सुराग नहीं लगने से नाराज सत्र न्यायालय के वकीलों ने सोमवार को यहां अंबेडकर सर्कल के पास जनपथ मार्ग को अवरुद्ध कर दिया।

वकीलों का आरोप था कि पुलिस एक वकील की 40 से अधिक दिनों से लापता दो बेटियों की तलाश के लिए गंभीर प्रयास नहीं कर रही है।

ये वकील धरने पर बैठ गए जिससे रास्ता जाम हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने 16 सदस्यीय विशेष जांच दल गठित (एसआईटी) करने का आदेश दिया जिसमें एक आईपीएस अधिकारी भी शामिल है।

इस 16 सदस्यीय टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा करेंगे। टीम मामले की जांच करेगी और लड़कियों का पता लगाने और उन्हें बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। टीम मामले की प्रगति के बारे में जयपुर पुलिस आयुक्त को रोजाना बताएगी।

यहां महेश नगर थाना क्षेत्र से दोनों नाबालिग बहनें तीन फरवरी को अपने स्कूल से लापता हो गई थीं। बार काउंसिल के सचिव एडवोकेट गिरिराज शर्मा ने कहा कि पुलिस ने लड़की की तलाश के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किया इसलिए आज से आंदोलन शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘एसआईटी का गठन किया गया है। हम पुलिस से जांच में तेजी लाने और लड़कियों को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग करते हैं।’’

भाषा पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments