scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशमुंबई : जीएसटी की करीब 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

मुंबई : जीएसटी की करीब 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, 21 मार्च (भाषा) माल और सेवा कर भुगतान के संबंध में करीब 200 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जीएसटी विभाग द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि दो फर्मों ने फर्जी इनवॉयस जारी करने और ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी)’ हस्तांतरण करके धोखाधड़ी की है, जिसके बाद उसके मालिकों को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों मामलों में माल की आपूर्ति किए बगैर 197 करोड़ रुपये का फर्जी इनवॉयस जारी करने और 29 करोड़ रुपये का आईटीसी जारी करके धोखाधड़ी की गयी है जो महाराष्ट्र माल एवं सेवा कर कानून का उल्लंघन है।

दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments