scorecardresearch
Tuesday, 31 December, 2024
होमदेशकेंद्र सरकार यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी करने में मदद करेगी : उपराज्यपाल सिन्हा

केंद्र सरकार यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी करने में मदद करेगी : उपराज्यपाल सिन्हा

Text Size:

जम्मू, 21 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार युद्धग्रस्त यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गये भारतीय विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर गंभीर और चिंतित है।

उन्होंने कहा कि देश में ऐसे विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करने की सुविधा देने के लिए सरकार एक योजना बना रही है। जम्मू स्थित राजभवन में सिन्हा पढ़ाई बीच में छोड़कर यूक्रेन से वापस आये, केंद्रशासित प्रदेश के विद्यार्थियों से बातचीत कर रहे थे।

सिन्हा ने छात्र-छात्राओं के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ यूक्रेन से लौटे जम्मू-कश्मीर के एमबीबीएस विद्यार्थियों से जम्मू राजभवन में मिला। हमने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि केंद्रशासित प्रदेश की सरकार और केंद्र सरकार उनके भविष्य को लेकर चिंतित है तथा एक योजना पर काम कर रही है ताकि वे अपनी पढ़ाई पूर्ण कर सकें।’’

एक भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विद्यार्थियों के समूह की अगुवाई पार्टी सचिव अरविंद गुप्ता कर रहे थे। इस समूह ने एक ज्ञापन सौंपकर यूक्रेन से अपनी निकासी और सरकार के फिक्रमंद होने को लेकर आभार जताया।

विद्यार्थियों ने संकट से निपटने में बिना शर्त सहयोग के लिए उपराज्यपाल सिन्हा के प्रति भी आभार जताया।

भाषा संतोष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments