नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) ई-स्पोर्ट्स फर्म मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) ने दो महीने तक चलने वाले ऑनलाइन मोबाइल गेमिंग टूर्नामेंट ‘ग्रेट इंडियन गेमिंग लीग’ (जीआईजीएल) के आयोजन की घोषणा की है। इसके लिए 2,000 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है।
एमपीएल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 24 मार्च से शुरू होने वाला यह ऑनलाइन टूर्नामेंट 29 मई तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न श्रेणियों के गेम में करीब 70 लाख प्रतिभागियों के शिरकत करने की उम्मीद है।
एमपीएल ने अलग-अलग गेम में करीब 35 लाख विजेताओं के सामने आने की संभावना जतायी है। इनमें से हजारों प्रतिभागी एक लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक की इनामी राशि जीत सकते हैं।
एमपीएल की भारतीय कारोबार प्रमुख नम्रता स्वामी ने कहा, “सबसे बड़े ऑनलाइन गेमिंग टूर्नामेंट के तौर पर जीआईजीएल देश भर के गेमिंग शौकीनों को मोबाइल ई-स्पोर्ट्स की पहुंच दे पाएगी। हमें यकीन है कि इसमें लाखों प्रतिभागी शामिल होंगे।”
वर्ष 2018 में स्थापित एमपीएल का दावा है कि भारत के अलावा इंडोनेशिया, यूरोप और अमेरिका में उसके कुल ग्राहकों की संख्या नौ करोड़ से भी अधिक है।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.