scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीतिकेरल कांग्रेस ने जेबी माथेर को राज्यसभा के लिए नामित किया; 4 दशकों में सदन जाने वाला पहली महिला

केरल कांग्रेस ने जेबी माथेर को राज्यसभा के लिए नामित किया; 4 दशकों में सदन जाने वाला पहली महिला

अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाली माथर ने पहले एक युवा कांग्रेस नेता के रूप में काम किया है, वह एक राजनीतिक परिवार से आती है.

Text Size:

नई दिल्ली: लगभग 4 दशकों बाद पहली बार केरल कांग्रेस की एक महिला सदस्य के राज्यसभा में भेजने के लिए नामित किया है. पार्टी ने जेबी माथर को उच्च सदन जाने के लिए नोमिनेट किया है.

अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाली माथर ने पहले एक युवा कांग्रेस नेता के रूप में काम किया है, केरल कांग्रेस के प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि केरल से राज्यसभा के लिए संभावित उम्मीदवार के तौर पर पार्टी आलाकमान को कुल चार नाम भेजे गए हैं. चार नामों में से माथेर का नाम फाइनल हुआ.

मैथर को नामित करने के कारणों को के बारे में बात करते हुए अनवर ने कहा, ‘वह एक महिला हैं और दूसरी बात युवाओं ने उनके पक्ष में मतदान किया. उनके नामांकन के पीछे अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने का एक और कारण था.’

उन्होंने कहा कि मैथर एक राजनीतिक परिवार से आती हैं.

2 अप्रैल को समाप्त होने वाले राज्यसभा सांसदों के कार्यकाल के कारण केरल में तीन पद खाली हो रहे हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी, के सोमप्रसाद (माकपा) और एम वी श्रेयंस कुमार (एलजेडी) के कार्यकाल की अवधि दो अप्रैल को पूरी होने के कारण केरल की तीन राज्यसभा सीटें रिक्त हो जाएंगी जिनके लिए चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 मार्च है.


यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के वित्त मंत्री रह चुके खालिद पायेंडा अब अमेरिका में कैब चलाकर कर रहे हैं गुजारा


 

share & View comments