scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमदेशअब रविवार को भी श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा जगन्नाथ मंदिर

अब रविवार को भी श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा जगन्नाथ मंदिर

Text Size:

पुरी (ओडिशा), 20 मार्च (भाषा) कोविड महामारी शुरू होने के करीब दो साल बाद, ओडिशा सरकार ने 12वीं शताब्दी के भगवान जगन्नाथ मंदिर को इस रविवार से श्रद्धालुओं के लिए खोलने का फैसला किया।

जनवरी में महामारी की तीसरी लहर के दौरान नए मामलों में वृद्धि के कारण मंदिर करीब 21 दिनों तक बंद रहा था। उसके बाद 21 फरवरी को मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था। लेकिन यह सोमवार से शनिवार तक ही खुला रहता था। मंदिर रविवार को साफ-सफाई के लिए बंद रहता था।

रविवार को मंदिर खोलने का फैसला राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या में आयी कमी को ध्यान में रखते हुए किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि तटीय राज्य में रविवार को 45 नए मामले सामने आए जो लगभग दो वर्षों में सबसे कम है। संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,87,153 हो गयी है।

ओडिशा में अब 627 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 12,77,357 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

कोविड मामलों में देश भर में कमी आने और महामारी की स्थिति में सुधार को देखते हुए, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने रविवार को मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति देने का निर्णय लिया है। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि मंदिर को बंद करने के बजाय अब रात के समय साफ-सफाई की जाएगी।

श्रद्धालुओं पर लगे अधिकतर प्रतिबंध हटा लिए गए हैं, लेकिन कोविड संबंधी उचित व्यवहार जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और हाथों की सफाई आदि का पालन करना होगा।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments