scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतएनएमडीसी ने चालू वित्त वर्ष में अबतक रिकॉर्ड चार करोड़ टन लौह अयस्क का उत्पादन किया

एनएमडीसी ने चालू वित्त वर्ष में अबतक रिकॉर्ड चार करोड़ टन लौह अयस्क का उत्पादन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र की खनन कंपनी एनएमडीसी ने चालू वित्त वर्ष में अबतक चार करोड़ टन लौह अयस्क का उत्पादन किया है।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 3.5 करोड़ टन लौह अयस्क का उत्पादन किया था।

इस्पात मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘एनएमडीसी ने एक वित्त वर्ष में चार करोड़ टन लौह अयस्क का उत्पादन करने वाली देश की पहली कंपनी बनने का इतिहास का रचा है।’

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक उत्पादन का स्तर 4.2 करोड़ टन तक पहुंच जाएगा।

मंत्रालय ने बताया कि एनडीएमसी ने वर्ष 2030 तक दस करोड़ प्रति वर्ष उत्पादन करने वाली कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है।

मंत्रालय ने एक अलग बयान में बताया कि उसने ड्रोन का उपयोग करके खनिजों की खोज के लिए भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी-खड़गपुर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस्पात मंत्रालय के अधीन आने वाली हैदराबाद स्थित एनएमडीसी देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी है।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments