नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) भारत की पहली ओलंपिक तलवारबाज सी भवानी देवी इस्तांबुल में एफआईई विश्व कप की महिला व्यक्तिगत सेबर स्पर्धा में इस साल का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 166 प्रतिभागियों में से 23वें स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी भवानी शुक्रवार को विश्व की 23वें नंबर की फ्रांस की कैरोलिन क्वेरोली के खिलाफ अंतिम 32 के मुख्य दौर में 9-15 से हार गयी। क्वेरोली 2018 टीम विश्व चैंपियनशिप विजेता है।
इससे पहले विश्व रैंकिंग में 56वें स्थान पर काबिज भवानी पूल चरण के अपने सभी छह मैच जीत कर पूल तालिका में शीर्ष पर रही।
उन्होंने अंतिम 64 की मुख्य तालिका में सीधे प्रवेश किया और चीन की लिन केसी को 15-8 से शिकस्त दी।
इस साल पिछले तीन विश्व कप में भवानी का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा क्योंकि वह इस्तांबुल स्पर्धा से पहले अंतिम 64 के मुख्य दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी।
उन्होंने हाल ही में अमृतसर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।
भवानी पिछले साल तोक्यो खेलों के दौरान ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय बनी थीं। वह दूसरे दौर में बाहर हो गई थी।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.