scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशएसडीआरएफ की टीम ने कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस रिसाव पर काबू पाया

एसडीआरएफ की टीम ने कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस रिसाव पर काबू पाया

Text Size:

पटना, 18 मार्च (भाषा) बिहार राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने पटना शहर के भिखना पहाड़ी स्थित एक कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस के रिसाव पर बीते देर रात्रि काबू पाया।

एसडीआरएफ के समादेष्टा मोहम्मद फरोगुद्दीन ने शुक्रवार को बताया कि 17-18 मार्च की देर रात्रि 1.15 बजे जिला नियंत्रण कक्ष और सिटी मजिस्ट्रेट के तरफ से सूचना मिली कि भिखना पहाड़ी स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है।

उन्होंने बताया कि हादसा स्थल पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने वहां मौजूद मिस्त्री के मदद से करीब सवा घंटे के प्रयास के बाद गैस के स्टोरेज (बुलेट) के वॉल्व को बंद करने में सफलता पाई जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

गौरतलब है कि कोल्ड स्टोरेज और दुग्ध शीतकरण केंद्र में खतरनाक अमोनिया गैस का प्रयोग ठंढा करने के लिए किया जाता है। इसकी तीखी गंध से लोगो को बेचैनी चक्कर और उल्टी जैसी समस्या होने की आशंका बनी रहती है। अधिक मात्रा में गैस के प्रभाव से जान भी जा सकती है।

भाषा अनवर धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments