कोलकाता, 17 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के दौरान आसनसोल लोकसभा सीट और बॉलीगंज विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कराने पर बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग को आड़े हाथ लिया और कहा कि इसकी वजह से परीक्षा पुनर्निधारित करनी पड़ी है।
उन्होंने आयोग पर भाजपा के लिए काम करने और उपचुनाव की तरीख की घोषणा करने के दौरान राज्य बोर्ड की परीक्षा पर विचार नहीं करने का आरोप लगाया।
बनर्जी ने कहा कि दो अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा अब 27 अप्रैल को समाप्त होगी।
उन्होंने कहा कि छह अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच कोई परीक्षा नहीं होगी क्योंकि 12 अप्रैल को उपचुनाव होगा जबकि मतों की गिनती 16 अप्रैल को होगी।
बनर्जी ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग उपचुनाव को महत्व नहीं देता और भाजपा के लिए काम करता है। उपचुनाव की घोषणा हो गई और जल्द ही केंद्रीय बलों का आना शुरू हो जाएगा। वे कई स्कूलों की इमारत में रहेंगे जहां पर मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें से कई शिक्षण संस्थानों का इस्तेमाल उच्चतम माध्यमिक परीक्षा केंद्र के तौर पर होना है। ऐसे में हमें परीक्षा के लिए फिर से काम करना होगा। मैं विद्यार्थियों और अभिभावकों से भी माफी मांगती हूं।’’
उन्होंने सवाल किया कि इन दो सीटों पर उप चुनाव पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों के साथ क्यों नहीं कराए गए।
बनर्जी ने कहा, ‘‘अगर उपचुनाव पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव के साथ कराए जाते तो विद्यार्थियों को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।’’
भाषा धीरज जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.