नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) दिल्ली-एनसीआर ट्रांसपोर्ट एकता मंच ने केंद्र की वाहन कबाड़ नीति के खिलाफ एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बृहस्पतिवार को धमकी दी।
उसने आरोप लगाया कि यह नयी नीति सिर्फ वाहन विनिर्माताओं को फायदा पहुंचाएगी।
वाहन कबाड़ नीति एक अप्रैल से प्रभावी होगी। सरकार ने कहा है कि यह नीति चरणबद्ध तरीके से अनुपयुक्त और प्रदूषणकारी वाहनों को सड़क से हटाएगी तथा एक चक्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी।
परिवहन संघों का नेतृत्व कर रहे मंच ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन किया। इसमें मंच के महासचिव श्याम सुंदर ने कहा कि ‘अनुचित’ कबाड़ नीति करोड़ों लोगों को प्रभावित करेगी और सिर्फ चंद बड़े कारोबारियों को फायदा पहुंचाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘करीब 30 करोड़ लोग परिवहन कारोबार से जुड़े हुए हैं। केंद्र सरकार 10 से 15 साल पुराने वाहनों को कबाड़ घोषित कर उनकी आजीविका को नष्ट करने की योजना बना रही है। ’’
उन्होंने कहा कि कई परिवहन संघ इस नीति के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
भाषा
सुभाष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.