scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशमाकपा बंगाल समिति के सचिव चुने गए मोहम्मद सलीम

माकपा बंगाल समिति के सचिव चुने गए मोहम्मद सलीम

Text Size:

कोलकाता, 17 मार्च (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने अनुभवी नेताओं और युवाओं के बीच संतुलन बनाने के प्रयास के तहत बृहस्पतिवार को पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम को सूर्यकांत मिश्रा की जगह अपना सचिव चुना। साथ ही पार्टी की प्रदेश समिति में 20 से अधिक नये चेहरों को शामिल किया गया।

माकपा ने अपने 26वें सम्मेलन में समिति में 24 नए चेहरों को शामिल किया। वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस, मिश्रा और वरिष्ठ नेता राबिन देव ने मीनाक्षी मुखर्जी, मधुजा सेन रॉय, गार्गी चटर्जी और सतरूप घोष जैसे युवा नेताओं के लिए रास्ता बनाया।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि सलीम को सर्वसम्मति से माकपा का पश्चिम बंगाल प्रदेश सचिव चुना गया। 80 सदस्यीय समिति में से 79 पद भरे जा चुके हैं।

तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन के बाद यहां माकपा के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सलीम ने कहा कि वृद्धावस्था को देखते हुए कई सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त किया गया है।

माकपा की प्रदेश समिति ने पहले पार्टी में युवाओं के लिए जगह बनाने के वास्ते उम्र सीमा 72 वर्ष बनाने का फैसला किया था।

सलीम ने कहा कि राज्य में हाल में संपन्न हुए नगरपालिका चुनावों में अपने वोट हिस्सेदारी में वृद्धि देखने वाली पार्टी ने एक 16-सूत्र कार्यक्रम तैयार किया है, जिस पर वह एक बार फिर से बंगाल में एक ताकत बनने के लिए काम करेगी। 64 वर्षीय नेता ने सत्तारूढ़ टीएमसी पर ‘हिंसा की राजनीति करने’ का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘हम जल्लाद राज का अंत चाहते हैं।’’

बिमान बोस ने कहा कि अगली पीढ़ी के नेताओं को जगह देना जरूरी है।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments