खरगोन (मध्य प्रदेश), 17 मार्च (भाषा) जिला पुलिस ने एटीएम काटकर लूट को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए इसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, असम, राजस्थान और हरियाणा में वारदात करना कबूल किया है।
खरगोन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले की कसरावद पुलिस ने एटीएम काट कर लूट/डकैती की वारदात करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान हरियाणा के पलवल जिला निवासियों सलीम मेवाती (26), इरशाद मेवाती (36), इरसाद मेवाती (36) और हरियाणा के नूह जिला निवासियों इमरान मेवाती (31), मुस्ताक मेवाती ( 43) के रूप में हुई हैं उन्होंने बताया कि अभी दो आरोपी फरार हैं।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि गिरोह ने मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, असम, राजस्थान और हरियाणा में एटीएम काट कर लूट की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक, एक क्रेटा कार, दो पिस्तौल, गैस कटर और अन्य सामान जब्त किया है। उन्होंने बताया कि जब्त सामान की कीमत लगभग 60 लाख रुपए आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से फिलहाल नकदी बरामद नहीं हुई है। उनसे और पूछताछ की जा रही है।
भाषा सं दिमो अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.