scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशशाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) भाषा की अलग-अलग फाइल से बृहस्पतिवार को शाम छह बजे तक जारी महत्वपूर्ण खबरें इस प्रकार हैं –

प्रादे33 उखंड लीड मोदी एलबीएसएनएए

नयी वैश्विक व्यवस्था में भारत को अपनी भूमिका बढ़ानी है: मोदी

देहरादून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आज दुनिया की नजर भारत पर टिकी हुई है और कोविड-19 महामारी के बाद जो नयी वैश्विक व्यवस्था उभर रही है, उसमें भारत को अपनी भूमिका बढ़ानी है तथा तेज गति से अपना विकास भी सुनिश्चित करना है।

दि34 भाजपा गठबंधन बैठक

उत्तर प्रदेश में सरकार गठन को लेकर नड्डा ने अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद से की चर्चा

नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद से मुलाकात की।

अर्थ8 लीड मूडीज

मूडीज ने 2022 में भारत के वृद्धि अनुमान को घटाकर 9.1 फीसदी किया

नयी दिल्ली, मूडीज ने बृहस्पतिवार को चालू वर्ष के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को घटाकर 9.1 फीसदी कर दिया, जो पहले 9.5 फीसदी था।

दि29 कांग्रेस उप्र प्रियंका

प्रियंका ने उप्र में हार के कारणों और आगे की रणनीति को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की

नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के कारणों और आगे की रणनीति को लेकर बृहस्पतिवार को राज्य से संबंधित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की।

दि30 वायरस मांडविया महामारी

ओमीक्रोन के मामले बढ़ने के दौरान भारत की रणनीति अन्य देशों की तुलना में बेहतर रही:मांडविया

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के कोविड-19 महामारी प्रबंधन और विशेष रूप से ओमीक्रोन के मामलों की हालिया तीव्र वृद्धि के दौरान इसने मजबूत राजनीतिक इच्छा शक्ति, आत्मनिर्भरता, प्रौद्योगिकी संचालित नवोन्मेष तथा सहयोगी कोशिशों को विश्व के समक्ष मजबूती से प्रदर्शित किया है।

अर्थ22 भारत तेल मांग

भारत की कच्चे तेल की मांग 2022 में आठ प्रतिशत बढ़कर 51.5 लाख बैरल प्रतिदिन पर पहुंचेगी

नयी दिल्ली, महामारी के कारण हुए नुकसान से अर्थव्यवस्था के उबरने के साथ भारत की कच्चे तेल की मांग 2022 में 8.2 प्रतिशत बढ़कर 51.5 लाख बैरल प्रतिदिन पर पहुंचने का अनुमान है।

वि31 अमेरिका बाइडन लीड पुतिन

बाइडन ने पुतिन को ‘‘युद्ध अपराधी’’ कहा, रूस ने बयान की निंदा की

वाशिंगटन /मास्को, यूक्रेन पर रूस के हमले से आम नागरिकों पर हुए विनाशकारी असर के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को ‘‘एक युद्ध अपराधी’’ बताया। उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रूस ने इसे किसी राष्ट्राध्यक्ष का ‘अक्षम्य बयानबाजी’ करार दिया।

दि37 भारत श्रीलंका ऋण सुविधा

भारत ने श्रीलंका को 1 अरब डालर की ऋण सुविधा प्रदान की, समझौते पर हुए हस्ताक्षर

नयी दिल्ली, भारत ने गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को खाद्य उत्पादों, दवाओं एवं अन्य जरूरी चीजों की खरीद के लिए एक अरब डालर की ऋण सुविधा प्रदान करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की और दोनों देशों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जानकारी दी ।

दि15 ईडी टीएमसी बनर्जी लीड समन

ईडी ने कोयला घोटाला मामले में अभिषेक बनर्जी, उनकी पत्नी को ताजा समन जारी किए

नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को ताजा समन जारी किए हैं।

प्रादे31 उप्र अखिलेश फिल्म

‘कश्मीर फाइल्स’ की तर्ज पर ‘लखीमपुर फाइल्स’ भी बननी चाहिए :अखिलेश

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कश्मीर पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म बनाई जा सकती है, तो लखीमपुर खीरी हिंसा पर ‘लखीमपुर फाइल्स’ भी बनाए जाने की जरूरत है।

वि15 यूक्रेन रूस वार्ता

वार्ता को लेकर उम्मीदों के बीच यूक्रेन पर रूस का आक्रामक अभियान जारी

कीव, रूसी सेना ने मारियुपोल में बुधवार को एक थिएटर को ध्वस्त कर दिया, जहां सैकड़ों लोगों ने शरण ले रखी थी और अन्य शहरों पर भी बमबारी की। यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि, दोनों पक्षों ने युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत के प्रयासों को लेकर आशावादी रुख दिखाया है।

खेल18 खेल तीरंदाजी एशिया भारत

एशिया कप : भारत ने छह पदक पक्के किये, रिकर्व तीरंदाजों ने फिर निराश किया

फुकेट, भारत की दूसरी श्रेणी की टीम ने यहां चल रही एशिया कप तीरंदाजी चैम्पियनशिप के कम्पाउंड वर्ग में गुरूवार को छह पदक पक्के कर दिये।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि28 वायरस-सर्दी-फ्लू

फ़्लू, कोविड और फ़्लुरोना: इस सर्दी में क्या उम्मीद कर सकते हैं और क्या नहीं?

जिनेवा, जब श्वसन वायरस की बात आती है, तो पिछली दो सर्दियों में कोविड हमारी सबसे बड़ी चिंता रहा है। तो आप उस चिंता के कुछ पहलुओं को महसूस कर सकते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में 2022 की सर्दी आने को है।

वि24 अध्ययन-जूते-संदूषक

जूते घर के बाहर उतारें, इनडोर प्रदूषण में इनकी बड़ी भूमिका

इंडियाना, आप जब कभी कीचड़ या किसी अन्य गंदी चीज पर पांव रख देते हैं तो अपने जूतों को साफ करते हैं, लेकिन जब आप घर पहुँचते हैं, तो क्या अपने जूते हमेशा दरवाजे के बाहर उतारते हैं?

वि18 स्वास्थ्य मल बायपोलर

दिन में मल की एक खुराक मानसिक स्वास्थ्य को कैसे बेहतर कर सकती है?

सिडनी, दुनिया में पहली बार आस्ट्रेलिया में बायपोलर बीमारी के शिकार दो लोगों का मल प्रत्यारोपण हुआ, जिससे उनके लक्षणों में सुधार हुआ, और उनके मामले सहकर्मी-समीक्षा पत्रिकाओं में लिखे गए हैं।

भाषा अमित दिलीप

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments