scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशतमिलनाडु में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला

तमिलनाडु में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला

Text Size:

चेन्नई, 17 मार्च (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने बृहस्पतिवार को 17 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आसरा गर्ग को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर टीएस अन्बु की जगह मदुरै के दक्षिणी क्षेत्र का आईजी नियुक्त किया गया है। वहीं, अन्बु को ग्रेटर चेन्नई पुलिस में उत्तर क्षेत्र का महानिरीक्षक/अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बनाया गया है।

इसी तरह, मदुरै के पुलिस आयुक्त प्रेम आनंद सिन्हा को संतोष कुमार के स्थान पर चेन्नई के उत्तरी क्षेत्र का आईजी नियुक्त किया गया है। वहीं, कुमार की नियुक्ति तिरुनेलवेली के पुलिस आयुक्त के रूप में की गई है।

टी सेंथिल कुमार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, उत्तर, ग्रेटर चेन्नई के पद से हटाकर मदुरै के पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात किया गया है।

वहीं, एटी दुरई कुमार को तिरुनेलवेली के पुलिस आयुक्त पद से हटाकर आईजी, प्रवर्तन, चेन्नई बना दिया गया है। जबकि, आईजी (कल्याण) एस मल्लिका को चेन्नई स्थानांतरित कर दिया गया है।

सहायक पुलिस निरीक्षक (कल्याण) जी संपत कुमार को पदोन्नत कर चेन्नई का आईजी (कल्याण) नियुक्त किया गया है।

वहीं, अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर बाला नगा देवी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (संचालन) के पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह, एचएच जयराम को एडीजी और अतिरिक्त कमांडेंट जनरल, होम गार्ड, चेन्नई बनाया गया है।

आईजी रैंक के जिन अधिकारियों को एडीजी के रूप में पदोन्नत किया गया है, उनमें आयुष मणि तिवारी (बीएसएफ, नई दिल्ली), महेश्वर दयाल (सीआरपीएफ, झारखंड), सुमित चरण (आईबीएसएफ, नई दिल्ली), अबिन दिनेश मोदक (आर्थिक अपराध शाखा, चेन्नई), संजय कुमार, (आधुनिकीकरण, चेन्नई), एनके सेंथमरायकन्नन (सामाजिक न्याय एवं मानवाधिकार, चेन्नई) और वी वनिता, आईजीपी (होम गार्ड, चेन्नई) शामिल हैं।

भाषा

पारुल उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments