scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशमप्र: सड़क चौड़ी करने में चढ़ेगी 900 पेड़ों की बलि, केवल 10 फीसद पेड़ों का होगा ‘‘तबादला’’

मप्र: सड़क चौड़ी करने में चढ़ेगी 900 पेड़ों की बलि, केवल 10 फीसद पेड़ों का होगा ‘‘तबादला’’

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), 17 मार्च (भाषा) देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के एक बेहद व्यस्त रोड के करीब पांच किलोमीटर लम्बे हिस्से को चौड़ा करने के काम के दौरान करीब 900 पेड़ों पर कटाई का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, इनमें से 10 फीसद पेड़ों को उखाड़कर अन्य स्थानों पर लगाए जाने की योजना है।

इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आईएमसी के उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल ने बताया कि इंदौर-खंडवा रोड पर यातायात को सुगम बनाने के लिए इंदौर के भंवरकुआं चौराहे से तेजाजी नगर के बीच सड़क के करीब पांच किलोमीटर के हिस्से को चौड़ा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया, ‘‘बेहद व्यस्त सड़क के इस हिस्से के दोनों ओर लगे करीब 900 पेड़ों को कटाई के लिए चिन्हित किया गया है।’’

पाटिल ने बताया कि इनमें से 10 प्रतिशत पेड़ों को विशेष पद्धति से मशीनों के जरिये उखाड़कर अन्य स्थानों पर लगाया जाएगा जिनमें नीम, पीपल और बरगद के वृक्ष शामिल हैं।

उद्यान अधिकारी ने दावा किया कि शेष पेड़ ‘जंगली प्रजातियों’ के होने के कारण स्थानांतरण के योग्य नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि बड़े पेड़ों को उनके मूल स्थान से उखाड़कर दूसरी जगह लगाने में औसतन 20,000 रुपये का खर्च आता है।

भाषा हर्ष अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments