scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशवक्फ संपत्ति से अर्जित आय से स्कूल और अस्पताल भी बनाएंगे : अंद्राबी

वक्फ संपत्ति से अर्जित आय से स्कूल और अस्पताल भी बनाएंगे : अंद्राबी

Text Size:

जम्मू, 17 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी ने वक्फ संपत्ति से अर्जित आय से केंद्र-शासित प्रदेश में स्कूल, विश्वविद्यालय और अस्पताल बनाने का संकल्प जताया है।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य अंद्राबी को बुधवार को यहां वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त सदस्यों की पहली बैठक में सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष चुना गया था।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा हाल ही में नियुक्त वक्फ बोर्ड के सदस्यों में गुलाम नबी हलीम, सुहैल काजमी, सैयद मोहम्मद हुसैन और नवाब दीन शामिल हैं। वक्फ बोर्ड का कार्यकाल पांच साल का होगा।

अंद्राबी ने कहा कि उन्हें एक अहम जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें न सिर्फ धार्मिक स्थलों का निर्माण एवं रखरखाव शामिल है, बल्कि केंद्र-शासित प्रदेश में स्कूल, विश्वविद्यालय और अस्पताल बनाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शुमार है।

उन्होंने कहा कि नारायण अस्पताल और श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के रूप में स्कूल, विश्वविद्यालय और अस्पताल जैसी संपत्तियों के निर्माण का प्रस्ताव अनुकरणीय है। काम को ‘इबादत’ बताते हुए अंद्राबी ने कहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा निर्मित प्रतिष्ठान रंग, पंथ या धर्म के बंधन से इतर सभी के लिए फायदेमंद होंगे।

उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति की रक्षा और उसका सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है।

अंद्राबी ने कहा, “वक्फ बोर्ड कथनी से ज्यादा करनी में यकीन करेगा। लोगों को कुछ समय बाद बोर्ड की कार्य प्रणाली में अंतर साफ दिखने लगेगा।”

अंद्राबी ने उन पर भरोसा जताने और उन्हें नया अध्यक्ष चुनने के लिए वक्फ बोर्ड के सदस्यों का आभार जताया।

जम्मू-कश्मीर वक्फ केंद्र-शासित प्रदेश में मस्जिदों और धार्मिक स्थलों सहित लगभग 32,000 संपत्तियों की देखभाल करता है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से 25,000 संपत्तियों को पिछले साल विभिन्न उपायुक्तों और अन्य राजस्व कर्मचारियों के सक्रिय प्रयासों से जियो-टैग प्रदान किया गया था।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से बाकी संपत्तियों की जियो-टैगिंग और सीमांकन भी जल्द किया जाएगा।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments